आतंक के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, ऑपरेशन सिंदूर से दी पाकिस्तान को चेतावनी

केंद्र सरकार ने आखिरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बड़ा जवाब दे दिया है। बीती रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद…

operation-sindoor-indian-army-destroyed-terrorist-hideouts

केंद्र सरकार ने आखिरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बड़ा जवाब दे दिया है। बीती रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया। ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने कई आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ये एक सीमित लेकिन सटीक हमला था। सेना वायुसेना और नौसेना तीनों ने मिलकर ये कार्रवाई अंजाम दी।

https://x.com/AmitShah/status/1919967418241229134?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1919967418241229134%7Ctwgr%5E4430a5fa2100e925b17f092309a720349022c41d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F

गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को लेकर साफ कहा है कि भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या का ये करारा जवाब है। भारत अपने नागरिकों पर हुए किसी भी हमले को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस कार्रवाई को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत का साफ संदेश है कि अगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेगा नहीं। आतंक का नाश करना अब सरकार का संकल्प बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ऑपरेशन पर नजर रखी और पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग की।

जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन में कुल नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इनमें जैश ए मोहम्मद लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े कैंप शामिल हैं। भारत की नजर लंबे समय से इन ठिकानों पर थी। खास तौर पर बहावलपुर जैसे इलाकों को जो जैश का गढ़ माने जाते हैं।

पाकिस्तान ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत ने छह जगहों पर हमला किया है और इसमें आठ लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे युद्ध की कार्यवाही बताया है और कहा है कि वे इसका जवाब देने का हक रखते हैं।

लेकिन भारत का रुख साफ है कि जब तक सीमा पार से आतंक जारी रहेगा तब तक जवाब भी मिलता रहेगा। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने ये साबित कर दिया है कि अब वह चुप नहीं बैठेगा। आतंक के हर ठिकाने को खत्म करना अब उसकी प्राथमिकता है।