दिल्ली में फिल्मी अंदाज़ में पकड़े गए कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ईडी का एक्शन वीडियो

हरियाणा के समालखा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को आखिरकार ईडी की टीम ने पकड़ ही लिया है। बताया जा रहा है…

हरियाणा के समालखा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को आखिरकार ईडी की टीम ने पकड़ ही लिया है। बताया जा रहा है कि वह लंबे वक्त से फरार चल रहे थे और 1500 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी तलाश हो रही थी। इसी केस में उनका बेटा सिकंदर छौक्कर भी आरोपी है। ईडी की टीम ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और अब इनकी गिरफ्तारी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://x.com/MeghUpdates/status/1919631764600897745?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1919631764600897745%7Ctwgr%5E54518f375ce8cb255a2544b9ab9bdb8badc5b78e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब ईडी की टीम पहुंचती है तो धर्म सिंह छौक्कर भागने की कोशिश करते हैं। लेकिन अफसर किसी फिल्मी सीन की तरह उन्हें दौड़ा कर पकड़ लेते हैं। पहले उन्हें नीचे गिराया जाता है फिर जब वह उठ कर फिर से भागने की कोशिश करते हैं तो दोबारा जमीन पर गिरा दिया जाता है। इसके बाद टीम के और अधिकारी वहां पहुंचते हैं और उन्हें जबरदस्ती पकड़ कर ले जाते हैं।

ये वीडियो अब हर तरफ चर्चा में है। लोग ईडी की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ कांग्रेस पार्टी को भी घेरने में लगे हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि धर्म सिंह छौक्कर पर दीनदयाल आवास योजना के तहत सरकारी ज़मीन की खरीद फरोख्त में बड़ा घोटाला करने का आरोप है। वहीं उनके बेटे पर चार सौ करोड़ की ठगी का मामला है। बताया जा रहा है कि इनकी कंपनी साई आईना फार्म्स ने गुरुग्राम में मकान देने के नाम पर सैकड़ों लोगों से पैसे लिए लेकिन न तो घर दिए और न ही रकम लौटाई।

धर्म सिंह छौक्कर को कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है। ईडी की ओर से उन्हें कई बार नोटिस भेजा गया था लेकिन वह लगातार गायब रहे। अब जब उन्हें पकड़ा गया है तो यह कार्रवाई पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है।