मध्य प्रदेश के जबलपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक महिला के साथ उसके ही ससुराल वालों ने ऐसा सलूक किया जिसे सुनकर रूह कांप उठेगी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण उसके पति जेठ और ससुर ने मिलकर किया और फिर बंदूक की नोक पर उसके साथ एक के बाद एक दुष्कर्म किया।
यह पूरी घटना जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। महिला ने थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि वह 28 अप्रैल को अपने मायके में थी तभी उसके पति जेठ और ससुर वहां पहुंचे। तीनों उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए। महिला ने आरोप लगाया कि तीनों ने बंदूक दिखाकर उसे डराया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।
काफी कोशिशों के बाद महिला उनके चंगुल से किसी तरह भागने में कामयाब हुई और सीधे थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तीनों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
महिला का कहना है कि उसकी शादी 2021 में नरसिंहपुर में हुई थी और तभी से पति और बाकी ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। हालात इतने बिगड़ गए कि वह मायके में आकर रहने लगी थी लेकिन 28 अप्रैल को उसके जीवन की सबसे डरावनी रात बन गई जब उन्हीं रिश्तेदारों ने उसका अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की।
बरगी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम की तहकीकात में जुटी है। महिला की मेडिकल जांच भी कराई जा चुकी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
