हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक गांव से ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. जाखल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी करने का आरोप लगा है. बेटी की उम्र सिर्फ तेरह साल है और आरोपी उसका सगा पिता है.
पीड़िता की मां जब कुछ दिन बाद अपने मायके से लौटी तो बेटी ने सब कुछ रोते हुए बता दिया. उसने कहा कि वह और उसका पिता ही घर में थे और उसी रात उसके साथ गलत हुआ. बेटी की बात सुनकर मां के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. उसने तुरंत थाने जाकर शिकायत दी.
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक एक मई की रात लड़की अपने पिता के साथ घर के बाहर सो रही थी. अचानक मौसम खराब हो गया तो पिता ने कहा कि अंदर चलो. बेटी जब कमरे में पहुंची तो वहां जो हुआ उसने सब कुछ तोड़ दिया. लड़की ने बताया कि उसके पिता ने उसे डरा धमका कर उसके साथ गंदी हरकत की. और ये भी कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल और जरूरी कागजी प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. गांव में इस घटना के बाद माहौल भारी है और लोग सकते में हैं.
