गर्लफ्रेंड के साथ मजे से चाऊमीन खा रहा था बेटा तभी गुस्साए माता-पिता ने पीटा चप्पल से, उतारा प्यार का भूत

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब 21 साल के व्यक्ति को उसके माता-पिता ने उसकी 19…

n66278313217462597457112e87e05c7ee88bf5643e2f3edf63646adc415762f8688e9a3a6d21b2b73d2003

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब 21 साल के व्यक्ति को उसके माता-पिता ने उसकी 19 साल की प्रेमिका के सामने सार्वजनिक रूप से पीटा। माता-पिता को गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के रिश्ते बिल्कुल भी पसंद नहीं थे ऐसे में उन्होंने लड़के के खुले आम सड़क पर पिटाई कर दी।


यह घटना गुजैनी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत राम गोपाल चौराहा पर हुई और तब से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस का कहना है कि रोहित और उसकी प्रेमिका के रूप में दोनों कपल सड़क किनारे पर एक स्टॉल पर चाऊमीन खा रहे थे तभी रोहित के माता-पिता शिवकरण और सुशीला घटनास्थल पर पहुंचे।

अपने बेटे के चल रहे रिश्ते को देखकर गुस्सा होकर माता-पिता हिंसक हो गए।
सुशीला ने अपने बेटे और उसकी प्रेमिका को भी पीटा लड़की के बालों को खींचा और उसे दो पहिया वाहन पर भागने से रोकने की कोशिश की।


वही रोहित के पिता को भी उसे चप्पल और थप्पड़ मारते हुए देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह कपल चौराहे के पास मौजूद स्टॉल के पीछे अक्सर जाता है। अब यह लोगों की नजर में आ गए तो इनकी शिकायत की गई।

जब यह विवाद सार्वजनिक रूप से बढ़ गया तो सैकड़ो लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।

अधिकारियों ने अपने एक बयान में कहा कि हमने मामले में दोनों पक्षों को समझा बूझकर अलग कर दिया और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।