CISCE ICSE AND ISC RESULTS 2025 : 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित, इस तरह कर सकतें चेक

cisce बोर्ड ने icse और isc की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं जिन भी छात्रों ने ये परीक्षा दी थी वो…

cisce बोर्ड ने icse और isc की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं जिन भी छात्रों ने ये परीक्षा दी थी वो अब अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं इसके लिए छात्रों को अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर की जरूरत होगी ये जानकारी भरने के बाद उनका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है और प्रिंट भी

इस बार बोर्ड की तरफ से साफ किया गया है कि icse यानी दसवीं और isc यानी बारहवीं की परीक्षा पास क रने के लिए हर छात्र को हर विषय और कुल मिलाकर तैंतीस फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं isc के छात्रों को अगर एक या दो विषयों में तैंतीस फीसदी से कम नंबर मिलते हैं तो वो कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं लेकिन icse के लिए ये सुविधा पिछले साल से बंद कर दी गई है

अब बात परीक्षा के टाइम की तो icse की परीक्षा अठारह फरवरी से सत्ताईस मार्च के बीच हुई थी जबकि isc की परीक्षा तेरह फरवरी से पांच अप्रैल तक चली थी दोनों परीक्षाएं देश और विदेश के बोर्ड से जुड़े स्कूलों में एक साथ कराई गई थीं सब कुछ तय समय पर और ठीक ढंग से हुआ

जो छात्र रिजल्ट देखना चाहते हैं वो सीधे cisce की वेबसाइट पर जाएं वहां होमपेज पर रिजल्ट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके icse या isc जो भी क्लास है वो चुनें फिर अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर डालें और सबमिट करें रिजल्ट सामने आ जाएगा जिसे अपने पास सेव कर सकते हैं