हल्द्वानी से लौट रहे दोस्तों की कार कैंटर से टकराई एक की मौके पर मौत तीन अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहे

नैनीताल के गेठिया इलाके से सोमवार देर रात एक दुखद खबर आई है जहां एक भयानक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई…

Screenshot 2025 04 29 17 21 04 86 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

नैनीताल के गेठिया इलाके से सोमवार देर रात एक दुखद खबर आई है जहां एक भयानक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा ज्योलिकोट भवाली रोड पर उस वक्त हुआ जब चार युवक हल्द्वानी से गेठिया की तरफ जा रहे थे और उनकी तेज रफ्तार कार गेठिया मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीनों को गंभीर चोटें आई हैं जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कैंटर बिना किसी लाइट के और बिना किसी चेतावनी के सड़क के किनारे खड़ा था जिसकी वजह से ये टक्कर हुई। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैंटर वहां क्यों खड़ा था और उसमें चालक की कोई लापरवाही थी या नहीं।