देहरादून जिले के विकास नगर सेलाकुई क्षेत्र में दोपहर को एक गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई । यहां देहरादून पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में साथ छात्र-छात्राएं और एक राहगीर युवती बुरी तरह से घायल हो गई जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना उस समय हुई जब निगम रोड स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज की छुट्टी हो रही थी। छात्रा स्कूल से बाहर निकल ही थे कि अचानक तेज रफ्तार करने उन्हें टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दुर्घटना में 9 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कार की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि उसने न केवल छात्रों को बल्कि सड़क पर खड़े तीन अन्य वाहनों को भी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
आठ घायलों का उपचार धूलकोट स्थित अस्पताल में हो रहा है। वही एक का उपचार जागरण स्थित अस्पताल में हो रहा है। थाना प्रभारी सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। यह कार मानसिक चिकित्सालय में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी विक्रांत कुमार चला रहा था।
