नैनीताल में दर्दनाक सड़क हादसा, बेटे के साथ अस्पताल जा रही बुजुर्ग मां की खाई में गिरने से मौत

नैनीताल जिले में मंगलवार को एक बेहद दुखद सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा शहर से कुछ दूरी पर…

IMG 20250408 WA0088

नैनीताल जिले में मंगलवार को एक बेहद दुखद सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा शहर से कुछ दूरी पर स्थित जोखिया क्षेत्र में उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, जोहरी बाजार क्षेत्र के अम्मोड़ा निवासी विनय वर्मा अपनी मां उमा वर्मा को इलाज के लिए रामनगर ले जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार जोखिया क्षेत्र के पास पहुंची, सामने से एक पर्यटक वाहन गलत दिशा में आता दिखाई दिया। टक्कर से बचने की कोशिश में विनय वर्मा ने गाड़ी को मोड़ा, लेकिन नियंत्रण नहीं रख पाए और उनकी कार लगभग पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राकेश सिंह बोहरा ने बताया कि विनय वर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है, वहीं उनकी मां उमा वर्मा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए गहरा सदमा है, बल्कि यह पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन रास्तों पर पर्यटक वाहनों की लापरवाही आम बात हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है।