अब हर दिन भर सकेंगे बिजली बिल, यूपीसीएल का बड़ा फैसला

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब प्रदेशभर में बिजलीघरों के…

IMG 20250319 150248

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब प्रदेशभर में बिजलीघरों के बिलिंग काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे, जिससे उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिल जमा करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यूपीसीएल ने राजस्व वसूली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया है और इसके तहत बिजली बिल जमा करने से जुड़े सभी काउंटरों को रविवार को भी रोजमर्रा की तरह संचालित करने का आदेश जारी किया गया है।

इस फैसले के साथ ही यूपीसीएल ने बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर भी अभियान तेज कर दिया है। विभिन्न सरकारी दफ्तरों पर बकाया बिजली बिल की समस्या को हल करने के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो विभिन्न विभागों से बकाया राजस्व वसूलने का कार्य कर रहे हैं। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में राजस्व वसूली पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सभी वरिष्ठ अधिकारी इस प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें। इसके अलावा, लगातार यह चेतावनी भी दी जा रही है कि यदि किसी उपभोक्ता ने समय पर अपना बिजली बिल नहीं चुकाया, तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। यूपीसीएल की इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल राजस्व बढ़ाना है, बल्कि उपभोक्ताओं को सुगम सेवाएं उपलब्ध कराना भी है।