खबर का असर : आखिरकार ठीक करा ली गई विकास भवन के सोलर प्लांट की तकनीकी खराबी – एक महीने से खराब चल रहा था प्लांट

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20190706 112627

अल्मोड़ा:- पिछले एक महीने से बंद चल रहे विकास भवन के  सोलर प्लांट को खबर दिखाए जाने के बाद आखिरकार  ठीक करा लिया गया है, उत्तरा न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था|
सोलर प्लांट में तकनीकी खराबी होने से विद्युत कटौती के समय बिजली आपूर्ति नही होने से काम-काज ठप हो जाता था| अब विभाग ने आनन-फानन में सोलर प्लांट ठीक किया गया हैं अब सभी विभागों को सोलर प्लांट से बिजली मिल रही है| परियोजना निदेशक डीआरडीए नरेश कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी दूर कर ली गई है| हालांकि अब विभाग की योजना सोलर पैनल से मिल रही बिजली को यूपीसीएल के ग्रिड के माध्यम से उपयोग करने की है ताकि उपयोग के बाद बचने वाली बिजली बेची जा सके|
मालूम हो कि विकास भवन में दर्जनों विभाग हैं, यहा महीने में लाखों रुपये का बिजली बिल आता है, परिसर में सोलर प्लांट लगाए जाने के बाद बिल में काफी कमी आई है, सोलर प्लांट से मिलने वाली बिजली के बाद विभाग का यूपीसीएल से बिजली खपत बहुत कम हो गई है| सोलर प्लांट सही होने के बाद फिर से पूरे परिसर में निर्बाध आपूर्ति हो रही है|

new-modern

यह थी खबर

https://uttranews.com/2019/07/02/solar-pannale-not-worked-in-vikas-bhawan/