Commendable work:: Hindu Sewa Samiti performed the last rites of an unclaimed body
अल्मोड़ा, 20 जुलाई 2024— हिन्दू सेवा समिति (Hindu Sewa Samiti )ने एक बार फिर एक लावारिस घोषित शव का अंतिम संस्कार में सराहनीय सहयोग किया है।
एक नेपाली युवक की तीन दिन पहले बेस अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद उसका शव मोर्चरी में रखा गया था। पुलिस द्वारा तीन दिनों से उसके परिजनों की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसके परिजनों से कोई भी संपर्क नहीं हो पाया इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा आज उसका पोस्टमार्टम करा कर हिंदू सेवा समिति के सदस्यों से संपर्क कर गया और और अज्ञात शव का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ विश्वनाथ घाट धाम में कर दिया गया।
विदित हो अल्मोड़ा जिला या उसके आसपास के क्षेत्र में कोई भी इस प्रकार की घटना में हिंदू सेवा समिति आगे जाकर अपना सहयोग हमेशा प्रदान करती है अज्ञात शव के अंतिम संस्कार में हिंदू सेवा समिति के यशवंत सिंह पवार, नीरज बोरा,सुशील साह अमित साह मोनू,भैरव गोस्वामी अर्जुन बिष्ट,मनोज वर्मा कांची,बलवंत राणा,दिशांत पवार,कमल साह,पवन साह,अशोक गोस्वामी,संजय कुमार संजू,हर्षवर्धन तिवारी,सौरव वर्मा,पंकज कांडपाल,राहुल अधिकारी,सूरज वाणी,पंकज लटवाल,गोरा,प्रेम, मासी रावत,पुलिस प्रशासन के किशोर कुमार हरीश भट्ट,आदि लोग रहे।
