आपने यह तो देखा होगा कि सोने-चांदी या रुपयों की लूट मची है। लेकिन आपने कभी सुना है कि टमाटर की लूट मची हुई है।
लूट भी मची तो ऐसी कि लोग कैरेट और बोरियों में टमाटर लेकर भाग जाए। वही इंटरनेट पर अभी एक ऐसा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला मध्य प्रदेश में सागर जिले में बांदरी थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 44 का है। यहां टमाटर से लदा ट्रक हाइवे से गुजर रहा था कि तभी रजौआ गांव के करीब एक गाय ट्रक के सामने आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर अपना कंट्रोल खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।
ट्रक पलटा तो टमाटर भी बिखरने लगे। जानकर हैरान हो जाएंगे कि ट्रक से टमाटर बाहर गिरते देख थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और टमाटर लूटने लगी। आसपास में रहने वाले छोटे बच्चों से लेकर पुरुष और महिलाएं भी बड़ी संख्या में बोरियों में भरकर और ट्रक में रखे टमाटर के बॉक्स तक लोग उठा कर जाने लगे।
इसके अलावा नेशनल हाईवे से जो वाहन चालक गुजर रहे थे उन्होंने भी अपनी-अपनी गाड़ियां रोक ली। इसके बाद लोग सड़क से नीचे उतरे ट्रक में रखे कैरेट में ही टमाटर भरकर अपनी गाड़ियों पर रखकर लूट-लूट कर ले जाने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस इससे पहले टमाटर की लूट को रोक पाती इससे पहले ही लोग बड़ी तादाद में टमाटर लूटकर ले जा चुके थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टमाटर से भरा ट्रक सागर से दिल्ली जा रहा था और हाईवे पर पलट गया। मालूम हो कि टमाटर की लूट से जुड़ा वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो यूट्यूब पर The MP Khabar नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
