कैबीनेट मंत्री पंत के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक, गुरुवार को घोषित किया गया राजकीय अवकाश

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

डेस्क-: कैबीनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर है| सरकार ने गुरुवार को राजकीय अवकाश की घोषणा की है जबकि तीन दिन तक राजकीय शोक रहेगा| जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ में उनका अंतिम संस्कार होगा| शनिवार तक उनका पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ पहुंचेगा| मुख़्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंग कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृद्येश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, करन महरा, मनोज तिवारी, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, सांसद प्कदीप टम्टा, सांसद अजय टम्टा, राज्यमंत्री रेखा आर्या, अजय भट्ट, बीजेपी जिलाध़्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, रवि रौतेला,महेश नयाल, विधायक महेश नेगी, सुरेन्द्र जीना सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने गहरा शोक जताया है|

new-modern