क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी ने अपने लाडले बेटे की शादी में खर्च किए हैं कितने रुपए? इस शाही शादी का खर्च उड़ा देगा आपके होश

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Cost: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर शहनाई बज रही है। उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी…

Do you know how much money Mukesh Ambani spent on his beloved son's wedding? The cost of this royal wedding will blow your mind

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Cost: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर शहनाई बज रही है। उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मरचेंट के साथ हुई। इससे पहले ही कपल की शादी की सारी रस्मे में शुरू हो गई थी और सभी फंक्शन काफी शाही अंदाज में मनाए गए थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शाही शादी में मुकेश अंबानी ने कितनी रकम खर्च की ?

सात फेरे लेने से पहले ही अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की रस्में चल रही थी। अब तक कपल की संगीत हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शन हो चुके थे। विदेशी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने इस दौरान परफॉर्मेंस करके महफिल लूट ली। अब सभी को अनंत राधिका की शादी संपन्न होने का इंतजार है। राधिका और अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई। 13 जुलाई को उनके शुभ आशीर्वाद का फंक्शन है और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा।

शाही शादी में खर्च होंगे 350 मिलियन डॉलर!

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी में 2500 से भी ज्यादा मेहमानों को इनवाइट किया गया। गेस्ट को लाने ले जाने से लेकर अंबानी परिवार ने तीन फाल्कन -2000 जेट किराए पर लिए हैं। बताया जा रहा है कि इस इवेंट के लिए 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट का इस्तेमाल किया गया। ऐसे में रिपोर्ट की मानें तो अनंत अंबानी की इस शाही शादी के लिए मुकेश अंबानी ने 350 मिलियन डॉलर यानी 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं।

प्री-वेडिंग में पहुंचे थे 1200 मेहमान

अनंत अंबानी की शादी से पहले दो ग्रांड प्री वेडिंग फंक्शन भी हुए थे। पहले फंक्शन को गुजरात के जामनगर में रखा गया था, जिसमें 1200 मेहमानों ने शिरकत की थी। इस दौरान विदेशों की अमीर जैसे मेटा के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स और इवांका ट्रम्प भी शामिल हुई थीं। वहीं पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस भी दी थी। तीन दिन तक चले इस प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी पहुंचे थे।

क्रूज पर हुआ था सेकेंड प्री-वेडिंग

अनंत अंबानी और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग इटली से फ्रांस के बीच क्रूज पर हुआ था। 800 से ज्यादा गेस्ट्स के साथ सेलिब्रेट किए गए इस फंक्शन में बैकस्ट्रीट बॉयज, कैटी पेरी और एंड्रिया बोसेली ने परफॉर्म किया था।