Weather Forecast Tomorrow:मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, जानिए कैसा रहेगा 7 जुलाई के मौसम का हाल

Weather Forecast Tomorrow: देश के अधिकांश राज्यों में इन दोनों जबरदस्त बारिश हो रही है। समय से पहले मानसून के आने से लोगों को भीषण…

Weather Forecast Tomorrow: The Meteorological Department has released the forecast, know what will be the weather condition on July 7

Weather Forecast Tomorrow: देश के अधिकांश राज्यों में इन दोनों जबरदस्त बारिश हो रही है। समय से पहले मानसून के आने से लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिल गई है लेकिन अब हर जगह झमाझम बारिश हो रही है।

इसी बीच भारत मौसम विज्ञान ने कल यानी 7 जुलाई का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम भारत और प्रायद्वीपीय भारत के पश्चिमी भागों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं अगर बंगाल की बात की जाए तो 9 जुलाई को यहां भारी वर्षा होगी इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

वही 9 जुलाई तक उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

7 जुलाई वेदर अपडेट

मॉनसून के दस्तक देने के बाद से ही उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लगातार बारिश हो रही है। IMD के अनुसार, इन राज्यों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के बड़े हिस्से में बारिश के कारण आम जीवन प्रभावित है, जबकि असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूर्वोत्तर राज्य की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बाढ़ से करीब 22 लाख लोग प्रभावित हैं।