National executive of Uttarakhand Samanta Party declared, Vaibhav of Almora gets the responsibility of General Secretary
अल्मोड़ा, 03 जुलाई 2024— उत्तराखंड समानता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा हो गई है। कार्यकारिणी में अल्मोड़ा से वैभव जोशी को महासचिव की जिम्मेदारी मिली है।
अध्यक्ष डॉ.वीके बहुणुणा ने कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसके पदाधिकारियों में चन्दन सिंह नेगी और डॉ.डीके शर्मा उपाध्यक्ष,एसपी नैथानी संगठन सचिव तथा अल्मोड़ा के वैभव जोशी को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वैभव को कुमांऊ मंडल का प्रभार भी दिया गया है। वह अध्यक्ष की सहमति से मंडलीय और जनपदीय पदाधिकारी की नियुक्ति कर सकते हैं।

