मूसलाधार बारिश के कारण बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और यह खतरे के निशान को पार कर गया है।
भारी बारिश के कारण नदी, नारद और वारहशिला डूब गए है। वही तप्तकुंड को ख़ाली करा दिया गया है। पुलिस ने माइक से मुनादी कर सभी को सतर्क रहने को कहा है। भारी बारिश के कारण
मास्टर प्लान के तहत धाम में चल रहे सभी काम रूक गए है तो वैकल्पिक मार्ग भी बह गया है।
