लापरवाही- देवीधुरा स्थिति एकमात्र राजकीय एलाेपैथिक चिकित्सालय मिला बंद

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

सुभाष जुकारिया। चिकित्सकों की कमी उत्तराखंड में लगातार बनी हुई है इसी का उदाहरण देवीधुरा चिकित्सालय में देखने को मिला जहां डॉक्टरों व स्टाफ की कमी के कारण राजकीय एलाेपैथिक चिकित्सालय बंद मिला जिसकी जानकारी चैनल पर लगी चिट से मिली। हालांकी वहां के डाक्टर किसी वजह से अवकाश में चल रहे हैं और अस्पताल केवल फार्मसिस्ट के माध्यम से चल रहा है। जब इसके बारे में पाटी प्रभारी अस्पताल के डाक्टर आभाष सिंह से बात की गई तो पता चला कि फार्मसिस्ट दवा लेने के लिए जिला मुख्यालय चंपावत गये हैं जिस कारण अस्पताल में कोई नहीं था। बताते चलें कि आजकल वायरल बीमारियां जैसे सर्दी, पेट दर्द आदि बढते जा रहे हैं, पर अस्पताल में स्टाफ की कमी ये समस्या और बढा रही है। पाटी तहशील के सभी अस्पताल में ये परेशानी लोगों को झेलनी पड रही है। लोग प्राइवेट अस्पालों में जाने को मजबूर हैं।

new-modern