Car fell in the field near Almora RTO office
अल्मोड़ा, 28 मई 2024- अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर खेत में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा से कौसानी की ओर जा रही एक कार आरटीओ आफिस से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई।
पता चला कि हादसे के दौरान कार में चालक समेत 7 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को आपातकालीन सेवा 108 व निजी वाहन से बेस अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में दो लोग चोटिल हो गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 घायलों को छुट्टी दे दी गई है। घायल हरीश सिंह का अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार सभी घायल भगतोला, सोमेश्वर के रहने वाले है, जो मुरादाबाद से आ रहे थे। घटना में घायल हरीश सिंह का उपचार चल रहा है जबकि भगवत सिंह,शांति देवी, कविता नयाल, यासिका, हेमा नयाल व अक्षत को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
