Journalist Gopal Gururani’s mother passes away
अल्मोड़ा, 19 मई 2024– पत्रकार और क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी की माता भगवती गुरुरानी (79)का निधन हो गया है, वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहीं थी।
रविवार शाम डोबा स्थित अपने आवास में उन्होंने अंतिम सांस ली, उनका अंतिम संस्कार
क्वारब घाट में सोमवार को होगा ।
स्वर्गीय भगवती गुरुरानी के निधन पर सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
