उत्तरकाशी में तिलोथ पुल के समीप एक युवक भागीरथी नदी में बह गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की क्यूआरटी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची। और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने जोशियाड़ा बैराज में काफी देर तक युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।वहीं, मौसम खराब होने के चलते सर्च ऑपरेशन बीच में रोकना पड़ा है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि 30 वर्षीय आकाश निवासी गोल चक्कर लोनी रोड दिल्ली पेशे से व्यापारी बताया जा रहा है। वह यहां सामान बेचने आया था। बताया जा रहा है कि नदी में नहाने के दौरान वह बह गया।
