पूर्णिमा के अवसर पर मां बाराही धाम में उमडी भक्तों की भीड

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


सुभाष जुकारिया

new-modern


देवीधूरा। पूर्णिमा के मौके पर बाराही मंदिर देवीधूरा में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। चंपावत जिले के इस मंदिर में देश विदेश से आये भक्तजनों ने दर्शन किये। ज्ञातव्य है कि बाराही मंदिर की लोगों में बड़ी मान्यता है। यहा पर हर समुदाय,जाति धर्म के लोग दर्शन के लिये आते है।

इधर पाटी तहसील के रीठा साहिब में भी जोड़ी मेले की धूम मची हुई है। आजकल पाटी तहशील के रीठा साहिब में भी जोडी मेला लगा है। जगह जगह भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है । जोड़ी मेले के दौरान व आज पूर्णिमा का दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गये। वाहनों की भारी तादाद के कारण ट्रैफिक पुलिस भी जूझती नजर आई। धुनाघाट में खुद थानाध्यक्ष पाटी ने खुद मोर्चा सभांले रखा। पाटी और देवीधूरा में भी पुलिस बल व्यवस्था बनाने में जुटा रहा।