सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ शेयर होते रहता है। आज एक पोस्ट और शेयर हुई है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह पोस्ट एक स्टूडेंट की आंसर शीट है जिसमें उसने अपनी फेवरेट टीचर पर एक निबंध लिखा हुआ है।उसने उसमें ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं, जिसे पढ़कर किसी का भी दिल खुश हो जाए। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। इस पर नेटिजन्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। खुद टीचर को भी स्टूडेंट का लिखा हुआ निबंध खूब पसंद आया है। स्टूडेंट छठी में पढ़ता है जबकि टीचर का नाम भूमिका सिंह है।
https://twitter.com/Rajputbhumi157/status/1777360026329653581?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1777360026329653581%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
