तेजी से गिर रहें है बाल , गुड़हल के फूल से गंजे सिर पर भी आ जाते है बाल, इस तरह से करें इस्तेमाल

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

कई लोगों के सिर से बाल लगातार गिरते जाते है। इसका मुख्य कारण है आजकल की जीवनशैली और खानपान। हालांकि लोग अपनी बालों की केयर करते है बालों के लिए हजारों रुपए के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन फिर भी बालों का गिरना कम नहीं होता है। ऐसे में आपको घरेलू नुस्खे का उपयोग करना चाहिए। तो यहां आपको बताते है कि बालों के झड़ने से रोकने के लिए आपको कौन सा नुस्खा आजमाना चाहिए।

new-modern

गुड़हल का फूल आपके बालों को गिरने से रोक सकता है। इस फूल में एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह हमारे बालों के लिए जरूरी होता है। गुड़हल का केवल फूल ही नही बल्कि इसकी पत्तियां भी जरूरी होती है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए एक गिलास में कोकोनट ऑयल ले और इसको हल्की आंच में पका लें जिसके बाद नारियल तेल में 10 से 12 गुड़हल के फूल और उसकी 20 से 25 पत्तियां भी डाल ले जिसके बाद इसको और मध्यम आंच में पकाएं तब तक पकाए जब तक यह एकदम कड़क ना हो जाएं। दो घंटे बाद तेल को एक कंटेनर में छान लें जिसके बाद इसमें विटामिन ई ऑयल भी मिक्स कर लें।

रात को सोने से पहले इस तेल को सिर में लगाए। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम दो बारे करें।