भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंको को 31 मार्च को खुले रखने के निर्देश दिए है। 31 मार्च को रविवार है बावजूद इसके भी इस दिन सभी सरकारी कामकाज किए जाएंगे। यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है।
आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि भारत सरकार ने सरकार प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंको की सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुला रखने की अपील की है। जिससे कि वित्त वर्ष 2023 24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सकें। जिसके लिए व्यवसाय से संबंधित बैंक अपनी शाखा खुली रखेंगे।
बता दें कि 25 मार्च को होली अवसर पर लगभग सभी राज्यों में बैंकों अवकाश रहेगा। 24 मार्च को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। 23 मार्च शनिवार को चौथा शनिवार है। जिसके चलते बैंक में अवकाश रहेगा। बिहार में 22 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। बिहार में 22 मार्च को बैंक बंद रहेंगे।
