अब 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान करने की मिलेगी सुविधा

editor1
1 Min Read

देहरादून। लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग मतदाताओं को ही घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी। दरअसल निर्वाचन आयोग ने नियम में बदलाव कर दिया है। नये नियम के बाद अब निर्वाचन कार्यालय की ओर से 80 वर्ष के बदले 85 से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में 80 से अधिक आयु वर्ग के लगभग 1 लाख 54 हजार मतदाता हैं, परन्तु अब इनमें से उन्हीं मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी, जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है। बताते चलें कि ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय तक अपना अनुरोध भेजना पड़ता है। ऐसे बुजुर्ग वोटर्स को BLO से 12-D फार्म भरना होता है। अनुमति मिलने पर मतदानकर्मी उनके घर जाकर मतदान करावाते है।