अल्मोड़ा में पिता के खाते पर बेटे ने ही लगाई सेंध,एटीएम से निकाले 21 हजार रूपए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा डाकघर में कार्यरत एक अभिकर्ता के खाते से उसके पुत्र ने ही एटीएम की मदद से 21 हजार रूपये निकाल लिए। पिता ने…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा डाकघर में कार्यरत एक अभिकर्ता के खाते से उसके पुत्र ने ही एटीएम की मदद से 21 हजार रूपये निकाल लिए। पिता ने इसकी शिकायत पुलिस साइबर सैल में की थी। जांच आगे बढ़ने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ और एटीएम से रूपए निकालने में और कोई नहीं स्वयं अभिकर्ता का पुत्र ही निकाला।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा एटीएम कार्ड किसी को नहीं दिया गया और न ही उसके पास किसी का काॅल आया। और ना ही डाकघर के खाते से रूपये निकल गयें। साइबर जाॅच में सामने आया कि अभिकर्ता के ही पुत्र के द्वारा ही एटीएम कार्ड चुराकर खाते से अलग-अलग तिथियों में कुल 21 हजार पाॅच सौ रुपये निकालकर घरवालों को गुमराह किया गया। इसके बाद पुलिस की साईबर सेल ने अभिभावकों को सख्त हिदायत देकर लिखित माफीनामा लिखवाकर परिजनों से बच्चों पर नजर रखने की बात कही।