उत्तराखंड में आयुष्मान योजना आम जनता के लिए एक अच्छी खबर सामने लेकर आई है। योजना में अब तक 9,95,889 मरीजों को इलाज दिया जा चुका है। जिसमें 1900 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है।
बता दें कि सरकार ने आयुष्मान योजना में प्रदेश के हर परिवार के लिए पांच लाख रुपए तक प्रति वर्ष निशुल्क उपचार की व्यवस्था की है। जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। इस योजना के तहत अब तक 54 लाख से अधिक व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है। जिससे सभी सरकारी व सूचीबद्ध अस्पतालों में मरीजों का निशुल्क इलाज दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अब 2024 में पांच वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का कहना है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार के लिए पांच लाख रुपये का निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था है। आंकड़ों को देखें तो यह योजना किसी संजीवनी से कम नहीं है। सरकार का उद्देश्य शत-प्रतिशत प्रदेशवासियों को इस योजना के दायरे में लाना है। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रदेश में आयुष्मान कार्ड से हुए उपचार
अल्मोड़ा- 272763- 27086
बागेश्वर – 119867- 11829
चमोली – 211040 – 35610
चंपावत- 125272 – 17444
देहरादून – 112592 – 268779
हरिद्वार – 908322 – 171210
नैनीताल – 516223 – 87359
पौड़ी – 389934 – 82841
पिथौरागढ़ – 228072 – 31108
रुद्रप्रयाग – 127111 – 21798
टिहरी – 332797 – 58358
यूएस नगर – 888549 – 149295
उत्तरकाशी – 186226 – 33272
कुल -5418768 – 995889
