नैनीसैनी से हवाई सेवा शुरू न होने के विरोध में उड़ाये कागज के जहाज

पिथौरागढ़। नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू नहीं किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के पास कागज के हवाई जहाज…

पिथौरागढ़। नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू नहीं किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के पास कागज के हवाई जहाज उड़ाये।


यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कागज के जहाज उड़ाये। इस दौरान युकां नेता ऋषेंद्र ने राज्य सरकार पर पिथौरागढ़ की भोली भाली जनता को छलने और ठगने का आरोप लगाया।‌ उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पिथौरागढ़ की जनता को बार-बार हवाई सेवा के सपने दिखाए जा रहे हैं, लेकिन सालों गुजरने के बाद भी नैनी सैनी से हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकी है।


इसी क्रम में पिछले कई महीनों से क्षेत्र की जनता को हवाई सेवा शुरू करने की तारीखें ही दी जा रही हैं, मगर अब जनता का इन तारीखों से भी विश्वास उठ गया है। उन्होंने नैनी सैनी से जल्द हवाई सेवा शुरू नहीं होने पर आम जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह, जीवन कोहली, प्रकाश देवली, आनंद धामी, युकां प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल ऐरी, कविराज महर, करन लाबट, राकेश सौन, गौरव महर, सुनील नगरकोटी आदि शामिल मौजूद थे।