उत्तराखंड ब्रेकिंग— मद्महेश्वर धाम में 300 तीर्थयात्री फंसे, 52 को किया गया रेस्क्यू

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखंड में मानसून की बारिश इस समय आफत का सबब बनी हुई है। ताजा खबर पंच केदारों में दूसरे केदार के रूप में जाने वाले मद्महेश्वर धाम से आ रही है। यहां भारी बारिश के कारण एक पुल नही में समा गया। यह पुल गैंडार गांव के बणतोली में था और भारी बारिश के कारण यह नदी में समा गया।

बताया जा रहा है कि भगवान मद्महेश्वर धाम के दर्शन के लिए गए 300 से ज्यादा तीर्थयात्री 3 दिन से गौंडार गांव के बणतोली में फंसे हुए है। एसडीआरएफ ने रस्सियों के सहारे से 52 लोगों को रेस्क्यू किया है। अभी भी 250 के आसपास की संख्या में लोग फंसे हुए है और बताया जा रहा है कि स्थानीय दुकानदारों के पास राशन की भी कमी है। लोग मदद के लिए जंगलों में भटक रहे है।


रूद्रप्रयाग पुलिस ने टवीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। टवीट में लिखा है कि ” मदमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों का किया गया रेस्क्यू, आज 52 लोगों को निकाला गया सुरक्षित,खराब मौसम कर रहा है चुनौती पेश,कल मौसम खुलने पर पुनः रेस्क्यू प्रारम्भ किया जायेगा यदि मौसम ने साथ दिया तो रेस्क्यू कार्य में हैलीकॉप्टर सेवाओं की मदद भी ली जायेगी।”