स्ट्रीट वेंडर, फड़ व्यापारियों, रेहड़ी-पटरी व फेरी वालों के लोन का ब्याज भरेगी उत्तराखंड सरकार: मुख्यमंत्री धामी

editor1
1 Min Read

देहरादून। रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वनिधि परिवार के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के तहत लोन लेने वालों रेहड़ी-पटरी व फेरी वालों के लोन का पूरा ब्याज अब सरकार वहन करेगी।

बताया कि इसमें से 7% केंद्र सरकार वहन कर रही है वहीं बचा हुआ पूरा ब्याज राज्य सरकार की ओर से अदा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वनिधि के लाभार्थियों और स्वनिधि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले बैंकर्स व अन्य लोगों को सम्मानित भी किया।