थरकोट झील में युवक की मौत का मामला— लोगों ने सिंचाई विभाग व ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

पिथौरागढ़। विगत 16 जुलाई को थरकोट झील में युवक की डूबने से हुई मौत को लेकर लोगों ने सिंचाई विभाग के सक्षम अधिकारी और ठेकेदार…

पिथौरागढ़। विगत 16 जुलाई को थरकोट झील में युवक की डूबने से हुई मौत को लेकर लोगों ने सिंचाई विभाग के सक्षम अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने युवक की मौत के लिए इनको जिम्मेदार ठहराते हुए जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है।

गुरुवार को ग्यारह देवी, तोली और गुरना क्षेत्र के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की।

गौरतलब है कि बीते 16 जुलाई को नवनिर्मित थरकोट झील में नहाने के दौरान इग्यारह देवी क्षेत्र के सागर जोशी की मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन टनकपुर – बनबसा से पहुंचे गोताखोरों की मदद से झील की गाद में फंसे शव को काफी मशक्कत के बाद बरामद किया था। इस घटना के बाद लोगों में झील क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं और निर्माण की गुणवत्ता को लेकर रोष और सवाल हैं। डीएम ने मामले में उचित संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, राज्गोय आंदोलनकारी गोपू महर, ललिता पांडेय, पूर्व उप प्रमुख राजेंद्र भट्ट समेत काफी संख्या में क्षेत्र लोग उपस्थित थे।