21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा मतदाता सूची सत्यापन का डोर टू डोर सर्वे कार्य

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच वोटर लिस्ट के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.वी.षणमुगम ने शुक्रवार को मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि मतदाता सूची सत्यापन के लिए बीएलओ हर वोटर के घर जाएंगे। इस दौरान लगातार अनुपस्थित, मृत तथा दो या अधिक सूचियों में नाम वाले मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे।

उन्होंने में बताया, डोर टू डोर सर्वे से पहले सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बूथ लेवल ऑफिसर्स को एक जून से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दूसरे चरण में बीएलओ घर-घर आकर सत्यापन करेंगे।