AI छीनने लगा हैं नौकरी, 2023 में इतने लोगों की चली गई Job

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

AI का नुकसान अब दिखने लगा है, पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग सेक्टर में लोगों की नौकरी जा रही है। इसका कारण कई जगह economic slowdown है,तो वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के करण भी jobs जाने की बात सामने आ रही है। चलिए जानते हैं 2023 में कितने लोगों की AI के कारण नौकरी गई है।

new-modern


India Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक AI के कारण सबसे ज्यादा jobs tech sector में गई है। रिपोर्ट के अनुसार 2023 में करीब 4000 लोगों की jobs टेक सेक्टर में AI के कारण गई है। इसके साथ ही अगर बात करें अलग-अलग सेक्टरों की तो रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया गया है कि करीब 80000 लोगों की नौकरी अभी तक एआई के कारण जा चुकी हैं।


Google और Microsoft दुनिया की दो बड़ी कंपनियां AI की रेस में खुद को आगे रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है। Chat GPT इस AI revolution का ध्वज वाहक माना जा रहा है उसमें Microsoft ने बड़ा निवेश किया हुआ है। वही गूगल भी अपना AI chatbot Bard लेकर आ रहा है। इसमें ईमेल राइटिंग से लेकर कई प्रकार के काम हो जाते हैं ,जिससे कंपनियां कई लोगों को नौकरी से निकालने का काम कर रही हैं।