बिना आईडी प्रूफ और फॉर्म भरे ही जमा कर सकेंगे दो हजार के नोट : SBI

दिल्ली। देशभर में 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया से संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ…

दिल्ली। देशभर में 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया से संबंधित बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रविवार को बताया है कि ग्राहक दो हजार के नोट बिना किसी आईडी प्रूफ और फॉर्म भरे ही बैंक की विभिन्न शाखाओं से बदलवा सकेंगे। वहीं अपने ही खाते में दो हजार के नोट जमा करने की रिजर्व बैंक ने कोई सीमा तय नहीं की है लेकिन यह ग्राहकों को केवाईसी और अन्य वैधानिक नियमों पर निर्भर करेगा।

दरअसल एसबीआई का यह स्पष्टीकरण, सोशल मीडिया पर चल रहीं उन अफवाहों के बाद सामने आया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि दो हजार के नोट बदलवाने के लिए आईडी प्रूफ, आधार कार्ड दिखाने के साथ ही एक फॉर्म भी भरना होगा।