यहां रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए दरोगा और पेशकार

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है। सोमवार को विजिलेंस ने एक दरोगा और चकबंदी विभाग के एक पेशकार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा को 20 हजार और पेशकार को 8 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दरोगा की गिरफ्तारी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली से हुई है। यहां एसआई इंद्रजीत सिंह राणा पर आरोप है कि उन्होंने 41 सीआरपीसी का नोटिस देने के नाम पर इकरार से बीस हजार रुपये की रकम मांगी। वहीं रुड़की में चकबंदी विभाग के सीओ के पेशकार राजेंद्र चौहान को एक किसान से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।