सचिवालय एथलेटिक्स(Athletics) व फिटनेस क्लब के पुन: अध्यक्ष चुने गए ललित जोशी, राजेन्द्र को महासचिव की जिम्मेदारी

Lalit Joshi re-elected president of Secretariat Athletics and Fitness Club, Rajendra given responsibility of general secretary देहरादून, 17 अप्रैल 2023- सचिवालय एथलेटिक्स(Athletics) एंड फिटनेश क्लब…

Lalit Joshi re-elected president of Secretariat Athletics and Fitness Club, Rajendra given responsibility of general secretary

देहरादून, 17 अप्रैल 2023- सचिवालय एथलेटिक्स(Athletics) एंड फिटनेश क्लब के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद ललित चंद्र जोशी का निर्वाचन हुआ।

Athletics
सचिवालय एथलेटिक्स(Athletics) व फिटनेस क्लब के पुन: अध्यक्ष चुने गए ललित जोशी, राजेन्द्र को महासचिव की जिम्मेदारी


अन्य पदों के लिए उपाध्यक्ष रीता कौल, कोषाध्यक्ष में दिनेश सिंह घिंगा व महासचिव पद के लिए राजेंद्र प्रसाद जोशी निर्वाचित हुए।

चुनाव अधिकारी के रूप में सचिवालय संघ के पूर्व महासचिव राकेश जोशी एवम सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में राजेन्द्र प्रताप बिष्ट उपस्थित थे।

नव निर्वाचित अध्यक्ष ललित जोशी ने कहा कि सचिवालय परिवार के अधिक से अधिक कार्मिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए Athletics व फिटनेस क्लब में जोड़ा जाएगा।

संगठन के सदस्यों व सचिवालय कार्मिकों ने उनके अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी है।