ट्विटर ने अपनी इस सेवा में किया बदलाव

वाशिंगटन। सोशियल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए लगातार कोशिश कर रहा हैं। अब ट्विटर के कंटेंट पॉलिसी में बड़ा बदलाव…

वाशिंगटन। सोशियल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए लगातार कोशिश कर रहा हैं। अब ट्विटर के कंटेंट पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया गया है।

बदलाव के बाद यूजर्स 10 हजार अक्षरों में ट्वीट कर सकेंगे। पहले यह सीमा 280 अक्षर थी। अब लंबे ट्वीट करने पर लोगों को कैरेक्टर लिमिट खत्म होने की चिंता भी नहीं होगी।

इसके साथ ही ट्विटर पर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी। हालांकि ये सर्विस सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगी जो ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर चुके हैं।