Almora- सांसद अजय टम्टा के पूर्व जन संपर्क अधिकारी डाॅ ललित भाकुनी का आकस्मिक निधन

सांसद व पूर्व मंत्री अजय टम्टा के पूर्व पीआरओ डाॅ ललित भाकुनी का निधन हो गया है। डाॅ ललित भाकुनी का कल शाम अपने आवास…

almora-former-pro-of-mp-ajay-tamta-dr-lalit-bhakuni-died

सांसद व पूर्व मंत्री अजय टम्टा के पूर्व पीआरओ डाॅ ललित भाकुनी का निधन हो गया है। डाॅ ललित भाकुनी का कल शाम अपने आवास में स्वास्थ्य खराब हुआ। इसके बाद उन्हें सोबन सिंह जीना मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, और आज शाम उनका निधन हो गया।


मिलनसार व्यक्तित्व के डाॅ भाकुनी के निधन से उनके जानने वाले स्तब्ध है। वह अपने पीछे पत्नी और छोटे बच्चे को छोड़ गए है। सांसद अजय टम्टा,डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल,संजय जोशी,मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट,पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल, रवि रौतेला आदि ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।