भाजपा नेता मर्तोलिया ने पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर की दावेदारी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा पत्र

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

[hit_count]

new-modern
photo -Jagat Martoliya

पिथौरागढ़| चैत्र नवरात्र के समापन के दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत मर्तोलिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपनी दावेदारी पेश की है, उन्होंने कहा कि 2017 में धारचूला विधान सभा से टिकट नहीं देने की ऐवज में उन्हे यह टिकट दिया जाय|
भाजपा नेता मर्तोलिया ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी दावेदारी का पत्र भेजा है| लोक सभा चुनाव के निपटते ही पंचायत चुनाव की हलचल शुरु हो गई है, जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अपनी पहली दावेदारी पेश कर मर्तोलिया ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है, इस पर आगे जो भी निर्णय होगा , यह बात अलग है पर मर्तोलिया ने दावेदारी पेश कर अपना नंबर पहले दावेदार के रूप दर्ज कर लिया है. मर्तोलिया ने कहा कि देश आजादी के 75 वें वर्ष का जश्न मना रहा है, 24 फरवरी 1960 को जिला पंचायत का गठन हुआ, तब से 59 वर्षो में कभी भी तिब्बत सीमा से लगे सुदूर व पिछड़े क्षेत्र मुनस्यारी को जिला पंचायत का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला, कहा कि हमेशा जिप अध्यक्ष जिला मुख्यालय के आस पास का ही चुना जाय, यह न्याय के विपरीत है| मर्तोलिया ने कहा कि जब उनका विधान सभा का टिकिट काटा गया था तब उनसे जो कहा गया था उसके मुताबिक वे अपनी दावेदारी पेश कर रहे है, कहा कि पार्टी का काम केवल इसकी घोषणा करना है बाकि वे जिले की किसी भी सीट से चुनाव लड़कर अपनी दावेदारी को सफल बना सकते है, कहा कि सीमा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है, सरकार के घोषणा पत्र में सीमांत की बाते दर्ज करने के लिए जिला पंचायत का नेतृत्व सीमांत के हाथो में देने के लिए पार्टी अपना फैसला ले| इस सामांत जिले में पंचायत चुनावों से पहले ही मर्तोलिया ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है |