धर्म निरपेक्ष युवा मंच की चिंता : एक साथ 12 डॉक्टरों का तबादला किए जाने से खतरे में आ जाएगी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की मान्यता

editor1
3 Min Read

new-modern

Secular Youth Forum fears: Transfer of 12 doctors at once will endanger the recognition of Almora Medical College

अल्मोड़ा, 02 मार्च 2023- धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से 12 सीनियर रेसिडेंशियल डॉक्टरो तबादला करने को मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर संकट करार दिया।


इस निर्णय का धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा घोर विरोध किया और गुरुवार को 12 सीनियर रेसिडेंशियल डॉक्टरों के धरने को समर्थन देने के लिए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच सयोंजक विनय किरौला बेस अस्पताल पहुचे।


विनय किरौला ने डॉक्टरों के तबादले के विरोध करते हुए कहा कि करीब एक दशक के बाद प्रारम्भ हुए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज पहले ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है,अधिकतर विभागों केवल एक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है,यदि उनका भी तबादला हो गया तो अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज एक बार भर फिर केवल रेफर सेंटर बन के रह जाएगा, करोड़ों रुपये से बना अल्मोड़ा मेडिकल जो अल्मोड़ा सहित बागेश्वर, सेराघाट,गणाई-गगोली सहित लाखों मरीजों के लिए एक मात्र बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है।

Secular Youth Forum fears: Transfer of 12 doctors at once will endanger the recognition of Almora Medical College
Secular Youth Forum fears: Transfer of 12 doctors at once will endanger the recognition of Almora Medical College


सरकार को नए खुले मेडिकल कॉलेज के लिए नए डॉक्टरों को नियुक्त करने की जरूरत है,या उन मेडिकल कॉलेज से अतिरिक्त डॉक्टरों को नए खुले मेडिकल कॉलेज में नियुक्त करने चाहिए।
विनय किरौला ने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा मेडिकल कॉल से यदि इन स्पेसीलिस्ट डॉक्टरों का तबादला कर दिया जाता है तो मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी में 98 प्रतिशत की कमी आ जायेगी,फैकल्टी के अभाव में MCI द्वारा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द हो जाएगी,सरकार व अल्मोड़ा के लिए जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ये अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा।
यदि इन डॉक्टरों का तबादला रद्द नही किया जाता तो अल्मोड़ा की जनता अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े आंदोलन को मज़बूर हो जाएगी।
डॉक्टरों के तबादले के विरोध में मंच के सयोंजक विनय किरौला,मीडिया प्रभारी मयंक पंत,सागर वर्मा,जगदीश नगरकोटी,श्याम कनवाल, सोनी टम्टा, राहुल कनवाल, वीरेंद्र कनवाल, रोहित कनवाल,अमित कनवाल,कर्तिकेय कनवाल,पंकज रौतेला,नंदन कनवाल,अमन कनवाल,अमित चौधरी आदि थे।