केजरीवाल ने बजट को बताया महंगाई बढ़ाने वाला, बोले शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट घटाना दुर्भाग्यपूर्ण

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने आज आम बजट प्रस्तुत किया है। बजट पेश होने के बाद से ही नेताओं और राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इसी क्रम में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस बजट को महंगाई बढ़ाने वाला बताया है।

new-modern


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं मिलने वाली, उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी।’ कहा कि ‘बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा बजट घटाकर 2.64% से 2.5% करना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2% से 1.98% करना हानिकारक है।’

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया। उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।