एकदम से बदला मौसम का मिजाज,अल्मोड़ा में भी शुरू हुई बारिश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बारिश शुरू हो गयी है। दिसंबर और जनवरी के अधिकांश दिन मौसम आमतौर पर सूखा रही रहा है और सूखी ठंड से लोगों को दोचार होना पड़ा था। आज दिन से शुरू हो रही बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे है,हालांकि तापमान में गिरावट होने से कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है।

new-modern

अगर बारिश लगातार जारी रही और तापमान में गिरावट जारी रही तो अल्मोड़ा में इस मौसम का पहला हिमपात देखने को मिल सकता है।


मौसम विभाग ने भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण समूचे राज्य में बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ऊचांई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।

ठंड के मौसम के कारण सोमवार का दिन होने के बावजूद बाजार में कम रौनक देखी गयी। कार्यालयों में भी उप​स्थिति कम रही। अधिकांश स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है,इससे कारण बच्चों को राहत रही। ठंड के कारण बाजार में जगह जगह लोग अलाव जला रहे है और लोग घरों में दुबके हुए है।