shishu-mandir

चम्पावत में चुनाव की तैयारियों को लेकर एसएसपी ने ली बैठक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


चम्पावत।सोमवार को पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाये जाने वाले पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों, होमगार्ड, पीआरडी, ग्राम चौकीदारों को ब्रीफ किया गया । चुनाव ड्यूटी मे लगे समस्त बल को मतदान दिवस के दिन अच्छी वर्दी धारण करने, मतदान स्थल के चारों तरफ परिसर को चैक करने, ड्यूटी में निर्धारित समय से 02 घण्टे पूर्व तैयार होकर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मादक पदार्थो (शराब, बीडी, सिगरेट, गुटखा इत्यादि) का सेवन न करने तथा मतदाताओं से मधुर व्यवहार करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी का आथित्य स्वीकार नही करने, बिना पीठासीन अधिकारी के मदद को बुलायें बगैर बूथ के अन्दर नही जाने हेतु निर्देशित किया गया । तथा चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

new-modern
gyan-vigyan