यहां पूर्व सांसद पर अवैध तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त के आरोप पर मुकदमा दर्ज

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
fire broke out

हल्द्वानी। भवाली थाने में उत्तरप्रदेश आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने और जाली दस्तावेजों से जमीन की खरीद फरोख्त के आरोप में में मुकदमा दर्ज हुआ है। वक्फ सचिव की शिकायत पर 6 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

new-modern

जानकारी के अनुसार वक्फ सचिव हशमत अली ने तहरीर देकर डंपी और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ (532 नालो दो मुट्ठी) जमीन है। जमीन वक्फ के नाम खसरा नम्बर में भी रजिस्टर्ड है।आरोप है कि आलिया डेवलपर्स के स्वामी पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने फर्जी दस्तावेज लगाकर भूमि अपने नाम कर ली। सचिव ने हल्द्वानी के आशीष गुप्ता, रामनगर के चंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह डैला, मोहन बहादुर पर भी वक्फ की भूमि की गलत तरीके से खरीद- बिक्री करने के आरोप लगाए हैं।