खोल दे माता खोल भवानी, चैत्र शुल्क प्रतिपदा के पहला दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम झोड़े से किया कार्यक्रम का श्री गणेश

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


अल्मोड़ा। चैत्र नवरात्र के पहले दिन विगत सालों की तरह इस साल भी स्वागत की छत माल रोड में रंगकर्मियों के साथ नगरवालों ने हिन्दू नव वर्ष का स्वागत झोड़े, चाचरी और छपेली गाकर किया। झोड़ा देखने के लिए इस दौरान खासी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। गोरी गंगा भागीरथ क कै भलो रेवाड़ा, खोल दी माता खोल भवानी झोड़े से कार्यक्रम का श्री गणेष हुआ। यहां बता दें कि चैत्र प्रतिपदा के पहले दिन से कुमाउ आंचल में झोड़े गाने की परंपरा रही है। यह झोड़े का गायन का यह सिलसीला पूरे चैत्र मास में चलता है। गांवों में रात-रात भर लोग एकत्र होकर झोड़ा गयान करते हैं।
इसके बाद कई झोड़े गाये गये। अन्त में हुई छपली में तमाम लोगों ने नृत्य कर समा बांध दिया। रास्ते से गुजर रही महिलाओं की टोली में झोड़ा गायन में जुट गई। इस दौरान के नवीन बिष्ट, लोक गायिका शीला पंत, पत्रकार पीसी तिवारी, महेन्द्र सिंह भैंसोड़ा, नारायण सिंह थापा, गायक कृष्ण मोहन सिंह बिष्ट‘नन्दा’, अनूप साह, रिक्की भट्ट, नीरज पांगती, चन्द्र शेखर जोषी, गोपाल सिंह चम्याल, चन्दन सिंह नैनवाल, प्रकाष टम्टा, दयानन्द कठैत, विक्की कुमार, पूरन राम, मनोज कुमार, पूरन सिंह बिष्ट, मोहन राम, रेखा धस्माना, भानू साह, साहित नगर के तामम सांस्कृतिक प्रेमी मौजूद रहे।

new-modern