बड़ी खबर- आय से अधिक संपत्ति के मामले में कुछ और दरोगाओं की हो सकती है विजिलेंस जांच

editor1
1 Min Read

देहरादून। देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड पुलिस विभाग के कुछ और दरोगा आय से अधिक संपत्ति के मामले में सतर्कता (विजिलेंस) जांच घेरे में आ सकते हैं। अभी शासन स्तर से इस मामले में एक सब इंसपेक्टर के खिलाफ विजिलेंस जांच की अनुमति दी गई है।

new-modern

बताते चलें कि राज्यस्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में ऊधम सिंह नगर जिले में तैनात सब इंसपेक्टर कविंद्र शर्मा विजिलेंस जांच के घेरे में आ गए हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इधर, दरोगा के खिलाफ विजिलेंस जांच की अनुमति मिलने से पुलिस विभाग में खलबली है और तमाम तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।