अब उपनल कर्मियों को नियमित करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखकर उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों को नियमित करने/ स्थाई पदों पर नियुक्ति देने की मांग है।

new-modern

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रदेशभर में उपनल के माध्यम से अनेक कर्मचारी बीते 18 वर्षों से विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। सभी विभागों में उपनल कर्मचारी राज्य की उन्नति के लिए अल्पवेतन पर कार्य कर रहे हैं।

नारायण पाल ने सीएम से उपनल कर्मियों को एक नियमावली के तहत नियमित करने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक वर्ष एक निर्धारित संख्या में उपनल कर्मियों के नियमितीकरण की कार्यवाही की जा सकती है जिससे कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा।