UKSSSC भर्ती परीक्षा विवाद- ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर 24 अंक कर दिए गए 84

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की वर्ष 2017-18 में हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रेजरी के डबल लॉकर में रखी ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर एक अभ्यर्थी के 24 अंकों को 84 अंक कर दिया गया। अंक में छेड़छाड़ से वह महिला अभ्यर्थी परीक्षा में टॉपर रही थी जबकि ओएमआर शीट की डुप्लीकेट कॉपी में उसके सिर्फ 24 अंक थे। दूसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थी के 78 अंक थे। दोनों के बीच छह अंकों का अंतर होने पर आयोग को संदेह हुआ।

new-modern

आमतौर पर टॉपर व दूसरे स्थान पर रहने वाले अभ्यर्थियों के बीच दो से तीन अंकों का ही अंतर होता है। आयोग ने महिला अभ्यर्थी के पूर्व में दी गई भर्ती परीक्षा का रिकॉर्ड देखा। जिसमें महिला अभ्यर्थी की परफॉरमेंस बेहद कमजोर थी।